ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गंगा कटरी में बसा कंपिल क्षेत्र का सींगनपुर गांव इस बार भी गंगा की बाढ़ की चपेट में है। चारों ओर पानी से घिरे इस गांव तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे संकट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उम्मीद की किरण बनकर पहुंचे। स्वयंसेवकों ने आपस में धन एकत्र कर आटा, चावल, आलू, दाल, तेल और मसालों जैसी आवश्यक वस्तुओं की किटें तैयार कीं। और एसडीएम को सौंपी। इन किटों को नाव के जरिए सींगनपुर गांव तक पहुंचाया गया। राहत पहुंचाने के इस अभियान में जिला प्रचारक मानवेंद्र के निर्देशन में जिला कार्यवाह मनोज भारद्वाज, पवन गुप्ता, सुभाष दीक्षित, दीपक राज अरोड़ा, सुधीर गुप्ता, अवधेश पोरवाल, नीरज अग्रवाल, मुकेश दुबे, सचिन गुप्ता, देवांश वर्मा समेत कई स्वयंसेवक सक्रिय रहे। ग्रामीणों ने संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर बार बाढ़ की मार झेलने के बावजूद मदद पहुंचाने वालों की संख्या बहुत कम होती है। ऐसे में आरएसएस के इस प्रयास से लोगों को बड़ी राहत मिली। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने संघ पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा आपदा की घड़ी में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करना चाहिए। यह मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।