विगत दिनों पट्टी में ईटों से लदी ट्राली में घुसी थी कार जिसमें एक और घायल की हुई मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया (कन्नौज)। 22 दिसंबर की रात को पट्टी गाँव में सड़क पर खडी़ ईटों से लदी ट्राली में कार की टक्कर होने पर एक की घटना स्थल पर मौत हो गई थी और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया था। जहां से दो घायलों को कानपुर हैलट भेज दिया गया जहां एक और घायल की मौत हो गई। ठठिया थाना क्षेत्र के निस्तौली ग्राम पंचायत के प्रधान पुत्र श्यामपुर निवासी हिमांशु यादव पुत्र अरविन्द यादव कार से अपने दोस्तों के साथ तिर्वा गए थे। रात के लगभग 2 बजे कार से अपने घर श्यामपुर आ रहें थे। तिर्वा ठठिया मार्ग पर पट्टी गाँव में सड़क पर खडी़ ईटों से लदी ट्राली में कार घुस जाने से चारों लोग घायल हो गए थे। जिसमें प्रधान पुत्र हिमांशु यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। ठठिया पुलिस ने घायल अमित पुत्र महेश, प्रांशू पुत्र रामलडैते और पवन पुत्र बलराम निवासी श्यामपुर घायल हो गए थे। पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया था। मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल अमित और प्रांशू को हैलट कानपुर भेज दिया था। हैलट में भी प्रांशू कोमा में था हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने प्रांशू को कल्यानपुर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। दुर्घटना के बाद से प्रांशू कोमा में रहने के कारण और शरीर में कोई हलचल न होने के कारण डाक्टरों ने घर भेज दिया था। तीन दिन बाद आज प्रांशू उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंचीं ठठिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Comment