×

मुंडिया में चल रही गित्ते की आँधीमतदाताओं ने जोरदार स्वागत कर दिया जीत का आशीर्वाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 16 जनवरी- नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 2 में आयोजित नुक्कड़ सभा में वार्डवासियों ने चेयरमैन पद के कांग्रेस प्रत्याशी व नि. चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का जोरदार स्वागत कर उन्हें जिताने का संकल्प लिया। इस दौरान चेयरमैन पद के कांग्रेस प्रत्याशी व नि. चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि उनका हर कदम बाजपुर के विकास और हित के लिए उठा है। उन्होंने सेवक के रूप में अपने 15 साल के कार्यकाल में बाजपुर में अमन चैन वभाईचारे को कायम रखते हुए प्रत्येक चौखट तक विकास की किरण पहुँचाने का कार्य किया है। बाजपुर की प्रत्येक समस्या को अपनी व्यक्तिगत समस्या समझ उसके निदान के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने बाजपुर नगर में विकास कार्य किए है, तो उन्हें वोट दें। वोट डालने से पहले अपने मन की जरूर सुनें। समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव ने कहा कि बाजपुर के विकास को अनवरत जारी रखने तथा नगर में अमन चैन व भाईचारे को कायम रखने के ‘गित्ते’ जरूरी है। इस मौके पर साबिर हुसैन, रहीस लाला, उज्जवल सिंह, अमित यादव, अरविन्द दिवाकर, शावेज, इमरान हुसैन, नसरीन जहाँ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous post

भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा उर्फ (बंटू भाई ) के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ताओं से मुलाकात की।

Next post

बकाया गन्ना भुगतान व बॉन्ड परिवर्तन की माग को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा यदि समाधान नहीं हुआ तो कल से कार्यालय की तालाबंदी होगी

Post Comment

You May Have Missed