×

सड़क दुर्घटना कम करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित कर जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की तैयारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा (नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज) के सहयोग से यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कमांड सेंटर में 28 ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को यातायात का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताकि जनपद कन्नौज की जनता को यातायात नियमों के प्रति अभियान चलाकर जागरूक किया जा सके। यह सभी वॉलिंटियर्स स्वेच्छा से स्वयं सेवा प्रदान कर यातायात पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं। यातायात प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण देने के उपरांत जो वॉलिंटियर्स बाइक लेकर बिना हेलमेट धारण किए आए थे। उन सभी को ब्रांडेड कंपनी के हेलमेट दिए गए। प्रभारी द्वारा बताया गया कि दूसरों को जागरूक करने के लिए पहले अपने आप को जागरूक करना जरूरी है। जब हम दो पहिया वाहन चलाते हुए, स्वयं हेलमेट धारण करेंगे। तभी दूसरों को समझाने में अच्छा महसूस होगा। प्रभारी द्वारा आठ वॉलिंटियर्स को निशुल्क हेलमेट प्रदान किया। अब यह सभी वॉलिंटियर्स 18 जनवरी से पांच दिन का अभियान चला कर जनपद कन्नौज की जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed