×

40 दिन पहले कन्नौज तबादला होने के बाद भी सिपाही का ठठिया थाने के एक कमरा पर है कब्जा

चालक पद पर तैनात सिपाही रोज ठठिया थाने से करता है कन्नौज डियूटी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज बीते माह पूर्व पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक से लेकर सिपाही के तबादला मे बड़ा फेर बदल किया था। लेकिन 40 दिन पहले चालक पद पर तैनात सिपाही का कन्नौज तबादला होने के बाद भी थाने के सरकारी क्वार्टर पर कब्जा कर रखा है। उनके स्थान पर आये चालक पद पर तैनात सिपाही को बैरक मे सोना पड़ता है।
ठठिया थाना मे लम्बे समय से चालक पद पर तैनात सिपाही उमाशंकर का 9 दिसंबर को पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने ठठिया थाना से हटाकर परिवाहन शाखा कन्नौज तबादला कर दिया था। और ठठिया थाने के चालक पद पर सतेंद्र कुमार को तैनात कर दिया गया था। तबादला के 40 दिन बीत जाने के बाद भी चालक पद पर तैनात सिपाही उमाशंकर सरकारी क्वाटर पर कब्जा कर रखा। कई बार सिपाही उमाशंकर से कमरा खाली करने के लिए कहाँ जा चुका है। लेकिन सिपाही ने कमरा खाली नहीं किया है।ठठिया थाना मे मौजूद सिपाहियों की इनकी कार्यशैली से दिक्कत हो रही। सूत्रों की माने तो ठठिया थाने से तबादला होने के बाद भी सिपाही का ठठिया थाने मे आने बाले फरियादियों की शिकायतों मे हस्ताक्षेप करता हैं।

Post Comment

You May Have Missed