-कैम्प में 220 मरीज का निशुल्क परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई



रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को प्राकृतिक आपदा व बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 220 मरीजों का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई।
नगर पंचायत कंपिल क्षेत्र के गांव रौकरी में मुकुंद सिंह के प्रतिष्ठान पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ कंपिल भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल कश्यप, मुकुंद सिंह व डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में कंपिल नगर पंचायत से जुड़े हुए ग्राम रौकरी, भटमई, कैरई, मंतपुरा, हजरतगंज, पलीतपुरा, के अनेक मरीजों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट से संबंधित, त्वचा से संबंधित रोगों का अधिकता रही। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा उपचार व दवाइयां दी गई। शिविर में 220 मरीज का निशुल्क प्रशिक्षण व दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान नितिन गंगवार, मनजीत सिंह, आरती पाल आदि लोग मौजूद रहे।