बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अपने ऑटो में अस्पताल पहुंचने वाले चालक उत्तराखंड निवासी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/
उत्तराखंड/देहरादून/
अभी हाल ही में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर एक शख्स ने कई बार चाकु से वार कर घायल किया जिसके बाद उन्हें लहूलुहान हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी कई सर्जरी हुई है।
बता दे कि जब सैफ अली खान घायल हुए तो उस दौरान उनके घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया वही ऑटो रिक्शा चालक के भी कई बयान अब तक मीडिया में सामने आ चुके हैं।
ऑटो ड्राइवर का नाम है भजन सिंह राणा जो कि उत्तराखंड के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार भजन सिंह राणा उधम सिंह नगर के खटीमा के रहने वाले हैं। भजन सिंह ने बताया कि वो बीते बीस सालों से मुंबई में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं. साल 2004 में काम के सिलसिले में वो खटीमा से मुंबई आ गए थे.
सैफ अली खान को सही सलामत अस्पताल तक पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. भजन सिंह राणा ही सैफ को सही सलामत उनके घर से अस्पताल तक पहुंचाया था. बांद्रा पुलिस ने उनसे पूछताछ की है.
ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुवार की सुबह खून से लथपथ ‘कुर्ता’ पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे। मुंबई में शुक्रवार को ऑटो चालक ने मीडिया कर्मियों से कहा कि जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वो सैफ अली खान हैं।
ड्राइवर ने बताया कि पहले होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने लीलावती अस्पताल जाने के लिए कहा, जो बांद्रा में ही है। ड्राइवर ने कहा कि ब हम अस्पताल पहुंचे, तो उसने गेट पर गार्ड को आवाज़ लगाई और उससे कहा कि प्लीज स्ट्रेचर ले आओ। मैं सैफ अली खान हूं। ड्राइवर ने कहा कि उसने अभिनेता से किराया नहीं लिया, क्योंकि उसने उसे सात से आठ मिनट के भीतर अस्पताल में छोड़आ।
उत्तराखंड के रहने वाले राणा ने बताया कि अभिनेता डरे हुए नहीं लग रहे थे और सामान्य दिख रहे थे। लीलावती अस्पताल में खान को सबसे पहले देखने वाले डॉक्टर ने कहा कि वो गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद शेर की तरह चल रहे थे।
Post Comment