ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम परमानंदपुर में तेज बारिश के कारण मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे की रात मकान में सो रहा परिवार बाल-बाल बचा। लेकिन दीवार के नीचे रखा घरेलू सामान दब गया। बराबर में बने दो मकानों की दीवार में भी दरार आ गई है । जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है । घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान हरवन सिंह और पटवारी गौरव चौहान पीड़ित के घर पहुंचे और सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।
पीड़ित मजदूर शकील अहमद ने बताया कि मंगलवार रात गांव में चोरों का हल्ला मच रहा था। ओर घर के बाहर बैठा हुआ था। उसी समय घर में तेज की आवाज आई । देखा कि रसोई की दीवार गिरी हुई थी । दीवार गिरता देख कमरों में सो रहा परिवार को आननफानन में बाहर निकाला । कुछ समय बाद कमरों की दीवार भी गिर गई। घटना में पूरा परिवार सुरक्षित रहा। शकील अहमद अपने परिवार को बचाने में चोटिल हो गए।
शकील अहमद ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर परिवार को पाल रहा हूं। छः महीने बाद लड़की की शादी है ।
वहीं बराबर में बने तस्वीर हुसैन और अली रजा का मकान की दीवार में दरार आ गई है । जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।