फिरोजाबाद ।

रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर फरिहा का मुख्य बाजार गुलज़ार था तभी, लगभग दोपहर एक बजे तहसील जसराना व फरिहा नगर पंचायत की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर फरिहा के मेन चौराहे पर पहुंची और जसराना तहसील से आए नायब तहसील दार नरेंद्र कुमार व फरिहा ईओ योगेन्द्र कटियार ने फरिहा चौराहे पर नाले के ऊपर रखे तख्त तीन शेड को हटवाना शुरू किया। बुलडोजर चलता देख दुकानदारों ने अपनी दुकानों को समेटना शुरू कर दिया। रोड पटरी पर राखी की दुकानों व सैकड़ों टीन शेड हटवाए गए। साथ ही स्थानीय लोगों को पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। रक्षा बंधन त्यौहार के चलते की गई कार्यवाही से जहां ज्यादातर दुकानदार नाखुश नजर आ रहे थे वहीं, रोड़ चौड़ा होने पर आम राहगीर संतुष्ट दिखाई दिए।