रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 18 वर्षीय पुत्री को विजयपाल निवासी भिटौली चनोहिया छनौड़िया, थाना रहिमाबाद, जनपद हरदोई 27 सितंबर को दोपहर करीब 11 बजे शादी के बहाने अपने साथ ले गया। ग्रामीण का कहना कि घटना के समय पुत्री घर से सोने के झुमके, अंगूठी, पायल और करीब 50 हजार रुपये नकद लेकर गई थी। बाद में जांच करने पर पता चला कि 29 सितंबर को अंशिका के बैंक खाते से आधार कार्ड के माध्यम से 10 हजार रुपये निकाले गए, जिसकी जानकारी बैंक से मिले मैसेज से हुई। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती और आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।