ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ :आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/उधमसिंह नगर: ड्रोन से चोरी की अफवाहों के चलते धारदार हथियारों से लेस होकर असमाजिक अराजकतत्वों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में आई0टी0आई0 पुलिस ने 03 लोगों को भेजा सलाखों के पीछे कुछ अन्य व्यक्ति फरार विगत कुछ दिनों से जनपद में ड्रोन से चोरी व अन्य घटना कारित करने की अफवाहों के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा झुण्ड बनाकर रात्रि के समय मै धारदार हथियारों से लैस होकर अकेले आने- जाने वालों लोगों व वाहनों से चलने वाले लोगों के साथ बिना वहज उन्हें चोर आदि बताकर उनके साथ अभद्रता कर मारपीट करना व गाडी तोडना आदि घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था जिस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियों के माध्यम से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा ड्रोन आदि से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखाई देने पर तत्काल 112 व पुलिस को सूचित करने अपील की गयी थी ।
दिनांक 30.07.2025 को बाँबी पुत्र चुनमुन निवासी खडकपुर देवीपुरा, काशीपुर, उधम सिहं नगर उत्तराखण्ड ने दिनांक 30.07.2025 को थाना आई0टी0आई0 में सूचना दी गई थी 28/07/2025 को समय लगभग रात 12:00 बजे उसका का भाई दीपक जो शादीयो में खाने बनाने का काम करता है जो देर रात काम करके अपने घर वापस आ रहा था तो खोखरा मंदिर को जाने वाली रोड रेलवे फाटक पर 10-15 अज्ञात युवकों ने मेरे भाई को चोर बताकर उसके साथ जाने से मारने की नियत से लाठी डन्डों व हथियारो से बुरी तरह मारपीट की गयी जिससे मेरा भाई का सिर फट गया और माथे व सिर पर गहरे घाव हो गये उसकी आखँ भी सूज गयी है और पूरे शरीर में चोटें आई है। जो अभी अस्पाल मे आई0सी0यू0 में भर्ती है जिसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है उक्त सूचना के आधार पर थाना आई0टी0आई0 में तत्काल प्र0सू0रि0स0- 209/2025 धारा . 109/115/117/126(2)191(3)/193(3)/351(3) बीएनएस बनाम आकाश आदि का प्राथमिकता पंजीकृत किया गयी
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी दिशा निर्देश दिये गये जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर थानाध्यक्षआई0टी0आई0 के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के समय आरोपियों द्वारा बनाई गयी घटना की विडियों का गहन अवलोकन करने व गहन सुरागरसी-पतारसी तथा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ व जानकारी करने पर घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की गयी तथा घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को दिनांक 30.07.2025 को ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को आज दिनांक 31-07-2025 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को न्यायिक अभिरक्षा में उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है । जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-
(1)आकाश पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी- खडकपुर देवीपुरा थाना आईटीआई उम्र-20 वर्ष
(2) अभिषेक पुत्र श्री सोमपाल सिह निवासी- कटटैया वीरपुर पो0 महुआखेडागंज थाना आईटीआई
(3) हरिओम पुत्र स्व. श्री चन्द्रपाल सिह निवासी-खडकपुर देवीपुरा उम्र-36 वर्ष
पुलिस टीम का विवरण-
1-श्री कुन्दन सिंह रौतेला थानाध्यक्ष थाना आई0टी0आई0
2-उ0नि0 शंकर सिंह बिष्ट थाना आई0टी0आई0
3-उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट थाना आई0टी0आई0
4-अ0उ0नि0 पुष्कर दत्त भट्ट- थाना आई0टी0आई0
5-कानि0 नीरज शुक्ला- थाना आई0टी0आई0
6-कानि0 राजेश भट्ट – थाना आई0टी0आई0
7- चालक ललित चौधरी- थाना आई0टी0आई0
8- अमिताभ सिजवाली- पुलिस सहयोगी