रिपोर्ट विरेंद्र तोमर


बागपत /बागपत में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आज पुलिस लाइन बागपत में हरतालिका तीज के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बागपत की धर्मपत्नी एवं वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती शिवांगी रहीं।
कार्यक्रम में महिलपुलिसकर्मियों, पुलिस परिवारों एवं बच्चों ने पारंपरिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को खूब आनंदित किया। आयोजकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस परिवारों के बीच उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती शिवांगी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हैं, बल्कि पुलिस परिवारों के आपसी सहयोग और सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में वामा सारथी से जुड़ी महिला सदस्याएं, पुलिस अधिकारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।