ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 31 जुलाई- आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर के लिपिक अनिल कुमार कौशिक के सेवानिवृत्त होने पर हर्षोल्लास पूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध समिति व समस्त अध्यापिकाओं द्वारा उपहार देकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खत्री, प्रबंधक सुनील खन्ना, प्रधानाचार्या डॉ॰ प्रीति रस्तौगी ने उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना ईश्वर से की।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खत्री, प्रबंधक सुनील खन्ना, प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति रस्तौगी, विशेष आजीवन सदस्य सत्य प्रकाश ग्रोवर,नामित सदस्य विद्या रत्न आर्य, समर्थ खन्ना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका डलविंदर कौर ने किया l इस अवसर पर कौशिक परिवार से सरोज कौशिक, सुनील कुमार शर्मा, विमल शर्मा, शशिकांत कौशिक, ललित कौशिक, सुयश कौशिक, साक्षी कौशिक, अथर्व कौशिक, पूनम कौशिक, संजीव कुमार शर्मा आदि व समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।