ईदगाह के पास सबारियों से भरा टेम्पू पलटा सी पी स्कूल के कई छात्र दबे एक गंभीर घायल
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव विल्हा निवासी आनंद कुमार शर्मा का 16 वर्षोय पुत्र आर्यन शर्मा सी पी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है उसे परिजन घायल अवस्था में सीएचसी लाये जहाँ आर्यन की माँ शीतला देवी ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद मेरा पुत्र व स्कूल के कई बच्चे और अन्य सबारी भर कर टेम्पो कायमगंज से कम्पिल जा रहा था रास्ते में ईदगाह के पास टेम्पो के सामने सांड आ जाने के चलते टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया और टेम्पो चालक मौके से भाग गया।जिसमे कई लोग दबकर छुटपुट घायल हो गए लेकिन मेरा पुत्र काफ़ी अंदर दबा था लोगो ने टेम्पो सीधा कर उसे निकाला। आसपास के लोगो परिजनों को सूचना दी परिजन घायल आर्यन को सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment