×

सारे बोलो या अली की सदाओ के साथ उठाया गया तीजा का अलम, पुलिस का सख्त रहा पहरा

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स


कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहर्रम की 12 तारीख को नगर में तीजे का आलम हुसैन के अकीददमंदो ने बड़ी नर्मी व शानो शौकत से उठाया । यह अलम हुसैन इस्लामिया कमेटी की जानिब से उठाया गया था। नगर की जामा मस्जिद पे अलम 9 बजे उठा दिया गया था। अलम के पीछे तीन गाड़ियां और सजाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र रही। उनके पीछे पांच छोटे अलम और थे जो हुसैन के चाहने वाले प्यारे बच्चे उठा रहे थे। हर अलम के पास बच्चों की भीड़े लगी थी जो या अली या हुसैन के नारे लगा रहे थे। अलम के सबसे आगे मातम हो रहा था। जिसमें बड़े-बड़े ढोलो की आवाज पूरे नगर में गूंज रही थी जगह-जगह लंगर लुटाया और बाटा जा रहा था। हुसैन के चाहने वाले जगह-जगह ठंडा पानी शरबत और कोल्ड ड्रिंक पिला रहे थे। कोई मिठाई तो कोई खाना खिला रहा था। सैकड़ो लोगों की भीड़ थी। पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा था। इंस्पेक्टर फोर्स के साथ सारी रास्ता अलम के साथ-साथ ही चलते रहे। और एक अच्छी व्यवस्था बनाए रहे। कमेटी के सदर मुन्ने खा, अकमल मंसूरी, ज़फर मंसूरी, दानिस खा, आसिब, राजिक, अजमल, अफजल, बहार मियां, अब्दुल मंसूरी, अज़हर मंसूरी, आमिर खानसामा, नन्नू, फरमान, फैशल, सालिम, जोहद, अमन, फैमुद्दीन, अखलीम, राजा, क़ासिब, रजी, लालू, इरफ़ान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post Comment

You May Have Missed