×

छात्र-छात्राओं को हमेशा संस्कारी रहना चाहिए- अनुपम अग्रवाल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एन के अकेडमी विद्यालय परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर विद्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रबंध समिति के प्रबंधक अनुपम चंद्र अग्रवाल, डायरेक्टर मधु अग्रवाल, नगर संघ प्रमुख चंद्रेश, डॉ प्रवीण रस्तोगी, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अभिषेक गुप्ता, प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद, एच ओ डी मोहित दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान संपन्न हुआ। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंधक अनुपम चंद्र अग्रवाल द्वारा बच्चों को विस्तार पूर्वक गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया एवं छात्र-छात्राओं को संस्कारी रहने की प्रेरणा दी गई। सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावक गणों द्वारा हैंडलूम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सभी लोगों के द्वारा ओके प्रदर्शनी को सराहा गया। एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करतल ध्वनि से किया गया कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

Post Comment

You May Have Missed