युवक हुआ लापता, पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-184002_Google.jpg?v=1738156573)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-63-1024x577.jpg?v=1738156610)
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव भटमई निवासी धर्मेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी, जिमसें उसने कहा कि मंगलवार शाम उसका भाई विवेक घर से कही चला गया है। खोजने पर भी कुछ पता नहीं चल सका।उसका भाई फोन भी साथ ले गया है। लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर खोज शुरू कर दी है।
Post Comment