आखिरकार कन्नौज के गंगा जी पर महादेवी घाट पर बने पुल की मरम्मत का काम शुरू हरदोई-कन्नौज आवागमन बंद
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। आखिरकार महादेवी घाट पर बने पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। एंबुलेंस को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गई। इससे हरदोई-कन्नौज मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। उस पार जाने के लिए लोगों ने पुल के नीचे नाव का सहारा लिया। बिना सूचना पुल की मरम्मत का काम शुरू होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि पुल को सही करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।हरदोई से कन्नौज को जोड़ने वाले महादेवी गंगाघाट पुल का निर्माण वर्ष 1989 में हुआ था। 27 दिसंबर को हरदोई की ओर से पुल के दूसरे पिलर की स्लैब में पांच सेंटीमीटर की दरार का आ गई थी। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, जेई राजपाल सिंह ने मौके पर जांच की। पता चला कि ओवरलोड वाहनों के निकलने से एक स्लैब के नीचे लगे स्प्रिंग रोलर बेयरिंग के खिसकने से पांच सेंटीमीटर का गैप आ गया है। एनएचएआई ने बरेली की टीम को बुलाकर काम शुरू कराया। बरेली की टीम ने जुगाड़ से स्प्रिंग को सही किया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। भारी वाहन निकलने से स्प्रिंग फिर से नीचे की ओर दब गई, तब से भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।एनएचएआई के अफसरों ने पुल की मरम्मत का काम शुरू करा दिया। इसके कारण पुल पर वाहनों के प्रवेश पर दोपहर दो बजे के बाद पूरी तरह रोक लगा दी गई। पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग करके पुलिस तैनात कर दी गई। दोपहिया, चारपहिया व भारी वाहन रोक दिए गए।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-214501_WhatsAppBusiness.jpg?v=1738167400)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-76-1024x577.jpg?v=1738167441)
Post Comment