ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। विश्व संवाद केंद्र चंद्रनगर विभाग के बैनर तले नारद जयंती के अवसर पर पत्रकार विचार गोष्ठी का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि नारद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार मधुकर चतुर्वेदी ने कहा नारद जी से ज्येष्ठ और श्रेष्ठ पत्रकार कोई हुआ ही नहीं है।न्यूज एंड व्यूज के कॉन्सेप्ट पर पत्रकारिता का कार्य कर समाज को लाभान्वित किया है। समाज में उनकी बुराइयों और गलत चित्रण को लेकर एक विमर्श खड़ा किया गया है। हमें इन चीजों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जब तक सृष्टि रहेगी, तब तक पत्रकारिता रहेगी। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण सम्मान प्राप्त डॉ. रामसनेही लाल यायावर ने पत्रकारिता के सही मायनों पर अपने विचार प्रस्तुत किया। अपने जिले के गौरवशाली इतिहास का प्रचार-प्रसार, शोध आदि विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी पत्रकार बंधुओं ने आद्य पत्रकार महर्षि नारद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कई कथाओं का वर्णन किया। नारद जी ने निश्चित ही उनकी पत्रकारिता को नई दिशा देने का कार्य किया है। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग प्रचार प्रमुख सौरभ ने किया। कार्यवाह ब्रजेश यादव, बनारसीदास भोला, महानगर कार्यवाह गौरव,प्रांत सह प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, ललित मोहन सक्सैना आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *