कन्नौज सदर की ग्राम सभा बंसरामऊ में सपा नेताओं ने की पीडीए पर चर्चा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजन हो रहा है। पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत कन्नौज सदर की ग्राम सभा बंसरामऊ में सपा नेताओं द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। और संकल्प लिया गया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ पीडीए पर चर्चा जारी रहेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने का कार्य बूथ स्तर पर लगातार जारी रहेगा इस अवसर पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, यश दोहरे,सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,शशिमा दोहरे आदि ने अपील करते हुए कहा है कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं। पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी संदीप यादव, राकेश कठेरिया, राजू यादव, नेम सिंह यादव, संजय कटियार, विवेक पाल, मुकुट सिंह, तुफैल अहमद, आसिफ सभासद,जगत कुमार, रजनीश दोहरे, रवि दोहरे, आकाश दोहरे, निखिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment