जिला पंचायत निधि से गाँव में बिछाई जा रही खंडिजा जिसमें घटिया ईट लगाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया(कन्नौज)। जिला पंचायत निधि से गाँव मे हो रहे खंडिजा निर्माण पर ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान मौके पर पहुँच गए। और ठेकेदार को घटिया ईट लगाने को लेकर नराजगी जताई।
उमर्दा विकास खंड की बहसुईया ग्राम पंचायत के सम्भल पुर्वा गाँव मे जिला पंचायत निधि से 660 मीटर रोड की स्वकृति जिला पंचायत सदस्य सरोजनी कुशवाहा के द्वारा दी गई थी। सडक की स्वीकृति के बाद शनिवार सुबह रोड का निर्माण लोकेश द्विवेदी ठेकेदार द्वारा घटिया ईट लगाकर खंडिजा का निर्माण कराया जाने लगा। घटिया किस्म की ईट लगने की खबर पर गाँव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और विरोध करने लगे। ग्रामीणो ने अच्छी किस्म की ईट लगबाने के लिए जिला पंचायत सदस्य सरोजनी कुशवाहा से की। खंडिजा निर्माण स्थल पर बहसुईया प्रधान मनोज यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने पहुँच कर नाराजगी जाहिर की और घटिया ईट लगाने पर अपत्ति जताई। ग्राम प्रधान ने बताया की 2023/24 मे मनरेगा से संपर्क मार्ग बनाया गया था।
Post Comment