गोल्डन कार्ड बनाने जा रहें स्वास्थय कर्मी की बाइक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर तीन घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव त्योर खास निवासी स्वास्थय कर्मी शिपरा (40) पत्नी अभिषेक(45) व अपनी पुत्री क्षमा (18) के साथ नगर से सटे गांव प्रेमनगर में 70 साल से ऊपर बुजुर्ग लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने आ रहीं थीं। बाइक उनके पति अभिषेक चला रहें थे जैसे ही वह गांव ढमढेरा के पास आये बैसे ही सामने से आ रही तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और बस लेकर भाग गया। टक्कर लगते ही उक्त तीनों दूर जा गिरे और तीनों गंभीर घायल हो गए आसपास के लोग उधर दौड़े घायलों को उठाया और परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अभिषेक को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment