×

कटरी में चोरों का आतंक दो बंद घरों के टूटे ताले, लाखों का माल जेबर उड़ायाचोर मस्त पुलिस पस्त

रिपोर्टर नाजिम हुसैन खां।

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तीन दिन पहले कटरी क्षेत्र के कुआखेड़ा चौकी क्षेत्र के गांव छोटी खजुरिया गांव निवासी नवनीत कुमार अपना मकान बंद कर दिल्ली अपनी बहन के घर गए हुए थे। रविवार की रात चोरों ने मुख्य गेट के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर कीमती सामान चुरा ले गए। नवनीत ने बताया कि चोर सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। शातिर चोरो ने पड़ोस के गांव बड़ी खजुरिया गांव के शाहजाद के बंद घर पर धाबा बोल दिया। शाहजाद दिल्ली में रहता है। शुक्रवार को उनकी पत्नी चांदनी घर में ताला लगाकर गांव पसियापुर अपने भाई के घर गई हई थी। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे बक्से में सोनेव चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिस पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर नमूने लिए और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी की। कुआखेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। डायल 112 पर सूचना आने पर वह मौके पर गए थे। जांच पड़ताल की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed