रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के दत्तूनगला मोहल्ले में शुक्रवार को घर में अकेली महिला को दो फेरीवालों ने स्प्रे डाल कर बेहोश कर दिया और लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के लुधईया गांव के मूल निवासी अनिकेत अपने परिवार के साथ अपने दूसरे मकान नगर के दत्तूनगला में रहते हैं। शुक्रवार को रोज की भाति अनिकेत मोहल्ले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने गए थे। उनकी पत्नी अनुराधा घर पर अकेली थीं। इसी बीच साइकिल से पहुंचे दो फेरीवाले बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने का बहाना कर अंदर घुस आए। महिला द्वारा मना करने के बावजूद आरोपी भीतर दाखिल हो गए और स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया।
होश में आने पर अनुराधा ने देखा कि अलमारी से करीब 50 हजार रुपये नकद, दो अंगूठियां और कानों के टॉप्स गायब थे। इसके बाद उन्होंने पति को फोन पर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अनिकेत ने डायल-112 पर पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की और पीड़िता दंपती को कोतवाली लाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।