रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समाधान दिवस में चिलसरी गांव में गांव में घटिया निर्माण और वसूली पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और शिकायत की, जिस पर जांच के निर्देश दिए गए।
तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अतुल कुमार और क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान फरियादियों सिकंदरपुर खास निवासी अनूप ज्योतिषी ने कहा कि उनकी पत्नी रिंकी की ढाई साल पहले मृत्यु हो चुकी है, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। वहीं, नवाबगंज के बघौना निवासी पेशकार ने कब्जे की शिकायत अधिकारियों से की। चिलसरी गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्यों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उनका आरोप था कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत जिन परिवारों ने कभी मजदूरी नहीं की, उनके खातों में पैसा डालकर रुपये वापस लिए जाते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रति आवास 20 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव में बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो हो गया, लेकिन अब तक उसके गेट तक नहीं खोले गए हैं। उन्होंने सभी मामलों की जांच कराने की मांग की।इस दौरान 78 शिकायती पत्र आए जिसमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।