रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने सोमवार को किसान पंचायत में बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई। संगठन ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।
मंडी परिसर में किसानों ने एकत्र होकर तहसील क्षेत्र के 79 गांवों में गंगा नदी की बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि किसानों के मकान, फसलें बर्बाद हुए हैं, लेकिन अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला है। संगठन ने सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों को भरपूर राहत राशि दी जाए। उन्होंने जीएसटी को किसानों पर बोझ बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की गई। साथ ही डीएपी-यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर सड़कों की मरम्मत, गरीबों की पेंशन 3000 मासिक करने, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और उस पर कानून बनाने पर जोर दिया गया।भाकियू नेताओं ने कहा 12 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाली प्रादेशिक पंचायती धरना होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ किसान नेता चौधरी हरेंद्र सिंह, चौधरी रामअवतार सिंह, धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रजनीश, विजय सिंह यादव, चंद्रावती, प्रमोद कुमार, शिवम, शिवराम, रामचंद्र राजपूत और नवाब सिंह राजपूत मौजूद रहे।