×

पेट्रोल पंप सेल्समैन लापता, परिजन परेशान,पुलिस को दी गुमशुदगी की तहरीर,पुलिस व परिजन खोजने में जुटे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
एक पेट्रोल पंप का सेल्समैन लापता होने से परिजन परेशान हो गए है।
नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी वेदप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू नगर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। सोमवार सुबह तक वह पंप पर रहा। उसके बाद कही चला गया। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो पंप के कर्मचारियों ने काल की तो मोबाइल स्वीच आफ मिला। इससे सभी परेशान हो गए। घर जानकारी की तो वहां भी नहीं पहुंचा। परिजन भी परेशान हो गए। नाते रिश्तेदार व पास पड़ोसी अन्य परिचितों के यहां भी जानकारी की लेकिन कही पता चला। इस पर उसके बड़े पुत्र हिमांशू ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

Previous post

कर्मचारियों के समर्पण के बिना कंपनी को उच्च शिखर तक पहुँचाना संभव नहीं-आरपी सिंह

Next post

स्वर्ण व्यापारियों ने किए अपने प्रतिष्ठान बंद, खिड़की सुनार मार्केट के व्यापारियों ने खिड़की के सामने बाजार किया जाम।

Post Comment

You May Have Missed