बाजपुर के शिव भक्त बृजघाट से गंगाजल लेने के लिए रवाना
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स
बाजपुर /उधमसिंह नगर: मोहल्ला माजरा प्रभु वार्ड नंबर 1 के शिव भक्तों का एक जत्था चट्ठा बृजघाट से गंगाजल लाने के लिए कावड़ यात्रा पर रवाना हो गया है।बृजघाट से गंगाजल लेकर 1 अगस्त को बाजपुर पहुंचेंगे। इस दौरान आदित्य चानना ने सभी शिव भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर रवि सागर ,बालवीर दिवाकर ,संजू कश्यप, हर्ष रोहिल्ला रिशु जलवा, विक्कू सागर ,जीतू श्रीवास्तव ,संजीव सागर, प्रदीप सागर ,नीरज, आदित्य ,सनी ,अमित ,अंश ,मनीष आदि शिव भक्त मौजूद थे।
Post Comment