×

उत्तराखंड में बेरोजगारों को सपा करेगी जागरूक:अरविंद यादव

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन ईस्ट इंडिया टाइम्स

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय महासचिव यूथ ब्रिगेड
अरविंद यादव ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बेरोज़गार यूथ एव छात्र जागरूकता अभियान कार्यक्रम उत्तराखण्ड में चलाया जाएगा।यादव ने बताया की उत्तराखण्ड बनने के बाद 2005 में उत्तराखंड सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया गया था जिसमे उत्तराखण्ड के स्थाई 70% युवाओं को रोज़गार देने एव ठेका प्रथा समाप्त करने का आदेश पारित किया गया था।उत्तराखंड में 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त शासनादेश का पालन नहीं किया गया।और उत्तराखंड के युवा बेरोज़गारी से पलायन कर रहे है।प्रदेश में लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पेपर लीक नौकरी में धांधली ,जैसे प्रकरणों से युवाओं का भविष्य बर्बाद होता नज़र आ रहा है दूसरी और शिक्षा के नाम पर उत्ताखण्ड प्रदेश में छात्रो को कोई मूलभूत संसाधन सुभिधाये उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र निजी विधालयो की तरफ़ जाने पर मजबूर है।जिसमे निजी संस्थानों द्वारा शिक्षा के नाम पर मोटी रक़म बसूल कर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। इन्ही सब समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग समस्त उत्तराखण्ड में भ्रमण कर बेरोज़गार यूथ एव छात्र जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।उपस्थित अरविंद दिवाकर प्रदेश सचिव सपा, अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष सपा यूथ , राहुल यादव , विशाल यादव , उज्ज्वल सिंह , मनीष ,दीपक कुमार , आदि मौजूद रहे।

Previous post

बाजपुर के शिव भक्त बृजघाट से गंगाजल लेने के लिए रवाना

Next post

सीएचसी में नहीं मिली आक्सीजन, बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा,स्वास्थ कर्मियों ने तीमारदारों पर मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस ने समझाकर मामला कराया शान्त

Post Comment

You May Have Missed