ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। घर से खाना खाकर निकले ग्रामीण का शव पानी में तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल शुरू करते हुये मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर निवासी रामलड़ैते पुत्र आत्माराम उम्र करीब 50 वर्ष अपने घर पर खाना खाने के बाद घर से निकल गये थे। परिजनों को लगा कि, रामलड़ैते टहलने या नित्य क्रिया को गये होंगे।
देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के निकट नदी में ग्रामीण का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से जब मौके पर पहुंच कर देखा, तो कोहराम मच गया। मृतक की पहचान परिजनों ने रामलड़ैते के रूप में की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं इंदरगढ़ पुलिस ने पानी में तैरते शव को निकाला गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरूकर दिया गया है। जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटनाक्रम की तस्वीर साफ हो सकेगी।
उधर ग्रामीणों का अनुमान था, कि घर से निकलने के बाद ग्रामीण का पैर नदी में फिसल गया, और पानी में पड़े रहने के कारण उनकी मौत हो गई।
मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *