ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर कायमगंज अचरा मार्ग स्थित लुधईया पावर बिजली घर के पास है। नगर का कूड़ा कलेक्शन वाहनों से एमआरएफ सेंटर के समीप स्थित डंपिंग ग्राउंड में इकट्ठा किया जाता है। सोमवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते यह आग बढ़ने लगी। इससे जहरीले धुएं से लुधैइया,उलियापुर, शिवरईमठ, इजौर, रजपालपुर, भटासा आदि गांव के ग्रामीण परेशान हो गए। दमा, सांस से पीड़ित बुजुर्ग काफी परेशान हो गए। उन्हे सांस में लेने मे ंबेहद दिक्कत हुई। वही जहरीले धुए से बच्चे क्या सभी ग्रामीण परेशान हो उठे। मामले की जानकारी ने नगर पालिका प्रशासन को दी, जिस पर ईओ डा. लव कुमार मिश्रा ने पानी के टैंकर को भिजवाए। तब जाकर कई घंटे के बाद आग बुझ सकी लेकिन उसका धुआ काफी देर फैला रहा। ग्रामीणों का कहना है यहां आए दिन कूड़ा लेकर आने वाले कर्मी आग लगा देते है। उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ईओ ने बताया कि उन्हें कूड़े के ढेर में आग लगने की जानकारी मिली थी। पानी के टैंकर भेजे गए है। आग बुझा ली गई है। उन्होंने कहा आग मीथेन गैस की बजह से अक्सर लग जाती है। या फिर कूड़े बीनने वाले भी आग लगा देते है। जांच कराई जाएगी।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।