ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। मेड़ काटने पर हुई थी तीन साल पहले दो लोगों की हत्या जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार ने दोहरे हत्याकांड के एक मामले में दो लोगों को दोष सिद्ध करारा दिया है। सजा के बिंदु पर 21 फरवरी को सुनवायी होगी। प्रभारी जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता तरुण चंद्रा ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्लूपुर्वा निवासी जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 28 नवंबर 2021 को वह अपने भाई रामदीन व जुगुल किशोर के साथ अपने आलू के खेत पर गया था। उसके पड़ोस में ही अरुण कुमार का भी खेत है।
अरुण आदि ने जितेंद्र के खेत की मेड़ काट दी थी, जिसकी विरोध जितेंद्र व उसके भाइयों ने किया। इसके बाद अरुण वहां से चला गया। उन्होंने बताया कि जब तीनों भाई खेत से वापस लौट रहे थे तो पहले से ही घात लगाये बैठे अरुण कुमार, अंशू व हुक्का ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करते हुये लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे जितेंद्र के बड़े भाई जुगुल किशोर व रामादीन के सिर आदि में गंभीर चोटें आयी और वे लहूलुहान होकर बेहोश हो गये। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जुगुल किशोर व रामादीन को कानपुर के हैलेट अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मामले की सुनवायी करते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अरुण कुमार व अंशू को दोषी करार दिया जबकि तीसरे अभियुक्त हुक्का के घटना के समय नाबालिग होने की वजह से उसका विचरण अलग से किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है। प्रभारी जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता ने बताया कि सजा के बिंदु पर 21 फरवरी को सुनवायी होगी।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।