संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने डीएम-एसपी के सामने रखी अपनी समस्याएं
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई। भटासा निवासी निशा ने डीएम को बताया कि उसकी पुत्री की शादी नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने 15 फरवरी को गला दबाकर उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। महिला ने 16 फरवरी को कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बेटी की मौत के बाद पिता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इस पर डीएम ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। हालांकि, इंस्पेक्टर रामअवतार ने बताया कि महिला बीमार थी और उसकी मौत के समय मायके वाले अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, इसलिए आरोप निराधार हैं।शिवरईवरियर निवासी संतोषी ने अधिक बिजली बिल की शिकायत की, जबकि कंपिल के जोगपुर मजरा क्षेत्र के गनीपुर निवासी सुनील कुमार, कुसुम लता व अनिल ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। हमीरपुर लालबाग निवासी गजाला ने रास्ता बंद किए जाने पर कार्रवाई की मांग की। भगौतीपुर निवासी रामबीर ने नॉन-जेड भूमि पर ग्रामीण के अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर सीडीओ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, कंपिल के बिलसडी गांव निवासी ओमशिव चतुर्वेदी की शिकायत पर डीएम ने 55 बीघा ग्राम समाज की पट्टे की जमीन पर कब्जे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में 125 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
Post Comment