निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को कंपिल के धौपुरा में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे कथा पंडाल और द्रौपदी कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में गंभीर खामियां सामने आईं, जिससे डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान चबूतरे की मोल्डिंग खराब पाई गई, फर्श पर लगी टाइल्स चटकी हुई थीं और कोटा स्टोन की गुणवत्ता भी बेहद निम्न स्तर की मिली। साइड में लगाई गई रेलिंग की फिटिंग भी सही नहीं थी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए तत्काल प्रभाव से तकनीकी टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment