×

नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 350 मरीजों की जांच, 60 का हुआ ऑपरेशन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
विमलायतन ट्रस्ट की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शनिवार को समाजसेवी पुखराज डागा व अरुणा डागा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 350 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 60 मरीजों का ऑपरेशन किया गया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने दोपहर में मरीजों की सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद मरीजों को दो दिन तक चिकित्सालय में रखा जाएगा, जहां उन्हें दवाइयां, भोजन और चश्मे निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर में महिलाओं और बुजुर्गों की विशेष रूप से जांच की गई। शनिवार को 110 से अधिक मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया।
आयोजक पुखराज डागा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की मदद के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति नेत्र चिकित्सा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जैन अस्पताल, कंपिल में निःशुल्क परीक्षण और ऑपरेशन शिविर के बाद भी जारी रहेंगे।

Post Comment

You May Have Missed