कायमगंज कोतवाली में होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली में होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें कायमगंज कोतवाल राम अवतार,नगर चैयरमेन शरद गंगवार, कोतवाली मन्दिर के उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल के विधानसभा सभा अध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इंस्पेक्टर राम अवतार व नगर चैयरमेन डॉ शरद गंगवार के द्वारा सभी से शान्ति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। वहीं जितेन्द्र रस्तोगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नगर में बिक रही रंगीन कचरी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक व घातक है जिसके खाने से कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी होती है उन्होंने कहा कि रंगीन कचरी का खाने में इस्तेमाल न करें तथा व्यापारी भाइयों से अपील की है कि रंगीन कचरी को ना बेचें जिसे बेचना दंडनीय अपराध है पीस कमेटी की बैठक में संगम शाक्य, विधानसभा सभा उपाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, अमित सेठ ,संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, शिव बालक शर्मा,डा.विकास शर्मा,सभी सभासद गण,व ग्राम प्रधान व आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Post Comment