×

दिन दहाड़े चुराई साईकिल चोर सी सी टीवी कैमरे मे हुआ कैद, वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज कल चोर रात मे तो चोरी करी रहे है लेकिन अब तो दिन मे भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है अब तो दिन भी घरों के गेट खुले छोड़ने का काम नहीं रह गया है। चोर दिन मे दबे पाओ आते है और अपना काम करके चले जाते है। नगर के मोहल्ला पटवन गली मे एक प्रिंटिंग प्रेस है जिस प्रेस के अंदर साईकिल खडी थी और चोर दबे पाओ आया और निकाल ले गया लेकिन वह सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गया और उसका विडिओ भी खूब वायरल हो रहा है।

Previous post

महिला का शव फांसी पर मिला,शाहपुर गंगपुर की है घटना, मचा कोहराम, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की मौके पर जांच

Next post

माँ के आशिक को बेटे ने अपने मामा के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट एसपी ने किया पूरे हत्याकांड का खुलासा

Post Comment

You May Have Missed