रिपोर्टर संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद जेएनयू की छात्रा बताई जा रही प्रियांशी आर्य और उसके दोस्तों द्वारा सवर्ण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जूते से मारने जैसी टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से आहत श्री राजपूत करणी सेना, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में करणी सेना ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रियांशी आर्य और उसके साथियों ने सवर्ण समाज के प्रति अपमानजनक और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। संगठन ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। श्री राजपूत करणी सेना ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण में उचित संज्ञान नहीं लिया गया तो पूरे देश में बड़े स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष सिद्धान्त सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव अवनीश सिंह तोमर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती विटाना चौहान, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रतनपाल सिंह, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बढ़पुर ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष बढ़पुर कुलदीप सिंह चौहान, महिला मोर्चा की जिला महासचिव रेखा सोमवंशी, जिला उपाध्यक्ष सुजाता सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, इस मामले को लेकर समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने भी इस विषय पर विरोध दर्ज कराया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *