ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे चिलौली गांव में बीते दिनों एक ड्रोन गिरा मिला था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पता चला कि यह एक खिलौना ड्रोन था, जो मोबाइल से संचालित होता है। इसके बाद पुलिस ने नगर के श्यामागेट इलाके में स्थित खिलौने की दुकानों पर पहुंचकर जानकारी की। दुकानों पर तीन से चार हजार रुपये तक कीमत वाले ऐसे खिलौना ड्रोन मिले, जो कैमरे से लैस होते है। इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि अब से जो भी व्यक्ति खिलौना ड्रोन खरीदने आए, उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से नोट किया जाए। पुलिस का कहना है कि ड्रोन के इस्तेमाल पर लगातार नजर रखी जाएगी। आम खिलौना ड्रोन भी सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है और अफवाह से बचने की अपील की है।