ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: तहसील दिवस में आठ शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।जिसमें एसडीम डॉ अमृता शर्मा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।तहसील दिवस में भूमि विवाद एवं चकबंदी विभाग सिंचाई विभाग,जल निगम विभाग एवं राजस्व विभाग की समस्याएं छाई रही रही। एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने भजवा नगला में जल निगम की नहर को तोड़ने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की निर्देश विडिओ को दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा वीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट के तहसील दिवस में ना आने पर एवीडीओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा है की विडीओ की सीडीओ मनीष कुमार से शिकायत की जाएगी। जो अधिकारी तहसील दिवस में नहीं पहुंचेंगे उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेजे जाएंगे।इस मौके पर कानूनगौ सुनीति पाल लेखपाल आशीष चौहान,राजू पांडे, सिंचाई विभाग के जेई गोविंद सिंह बिष्ट, इसरायल,संजय सक्सेना, महिपाल,संजय कुमार,आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *