×

आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्रि को लेकर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ज्वालामुखी मंदिर परिसर में किया गया बैठक।

क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक।

अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्रि पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर में दिनांक 21.03.2025 को क्षेत्राधिकारी पिपरी,अमित कुमार के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर पर थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी किया गया।इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक में मौजूद रहे एसडीएम दुध्दी एवं पिपरी क्षेत्राधिकारिय थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, ग्राम प्रधान हीरालाल कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी मुकेश सिंह अजीत अग्रहरी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous post

अचानक बिगड़ी हालत महिला की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

Next post

जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट हनुमान रोड पर होने वाले होली मिलन समारोह 23 मार्च को लेकर उत्तर प्रदेश ब्राह्मण जागृति मंच फिरोजाबाद द्वारा आगरा गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई प्रेस वार्ता

Post Comment

You May Have Missed