×

दो शातिर चोरों को प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा चोरी के 7 सोलर पैनल के साथ भेजें सलाखों के पीछे।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

शक्तिनगर,सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे जनपद में अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में दिनांक-24.03.2025 समय करीब 6 बजकर 20 मिनट थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/2025 धारा 303(2), BNS में अज्ञात चोर के खिलाफ पंजीकृत मुकदमा में उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव, हमराह हे0का0 मो0 ऐश , हे0का0 विनय कुमार, का0 सोनू कन्नौजिया के माल मुल्जिम के तलाश मे पीडब्लूडी मोड़ पर मौजूद बजरीया मुखबीर की सटिक सूचना पर चोरी गये सोलर पैलन सहित 2 चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया,1. सूरज गुप्ता पुत्र रामसजीवन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी खड़िया थाना शक्तिनगर2.अजीत गुप्ता पुत्र शम्भू प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 22 वर्ष निवासी राजा परसवार थाना शक्तिनगर को अभियुक्त अजीत गुप्ता के घर के पास से हिरासत पुलिस में लेते हुए बरामद माल को कब्जे में लिया गया। इस कार्रवाई में मौजूद रहे उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव,हे0का0 मो0 ऐश खान, हे0का0 विनय कुमार का0 सोनू कुमार थाना शक्तिनगर सोनभद्र।

Post Comment

You May Have Missed