शेगनाथ मंदिर कुमहौल पर इस बार भी पांच दिवसीय भव्य मेले का होगा आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे रचित पांडेय।
व्यवस्थाओं के लिये मंदिर कमेटी की बैठक हुई आयोजित
किशनी/मैनपुरी।
क्षेत्र के कुमहौल में शेगनाथ मंदिर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले के लिये तैयारियां शुरू हो गयी हैं।शुक्रवार को मंदिर परिसर पर आयोजन समिति की बैठक में सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।मान्यता के अनुसार कुमहौल क्षेत्र में सर्प प्रकोप से बचाव के लिये ऋषि पंचमी तक 48 दिन तक खीर का सेवन नहीं होगा।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद शाक्य,प्रबन्धक संतोष कठेरिया,उपाध्यक्ष अरविंद पुजारी ने बताया कि इस बार ऋषि पंचमी पर मेला आठ सितंबर से 12 सितंबर तक लगेगा।मेले में कई प्रान्त से श्रद्धालुओं के आने के कारण सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।मेले में हर वर्ष की तरह इस बार भी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगेंगे।इस बार भंडारे में श्रद्धालुओं के लिये खाने की व्यवस्था जमीन की जगह कुर्सियों पर रहेगी।मंदिर परिसर,श्रद्धालुओ के रुकने के स्थान और भंडारे की सफाई व्यवस्था के लिये अलग-अलग टीम बनाई जाएगी।इस बार भी कोई श्रद्धालु भूखा नहीं जायेगा।मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिये पीएसी की मांग की जाएगी।बैठक में प्रेम शर्मा,सुनील शाक्य,झम्मन शर्मा,रविन्द्र कुमार,सुखराम,राकेश पुजारी,नरेंद्र शाक्य,मोहर सिंह कठेरिया,गनेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
[8:58 pm, 9/8/2024] +91 70079 06310: ।
Post Comment