रामबेटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सत्र के पहले दिन बच्चों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया
ज़हीर खान संवाद मैनपुरी

मैनपुरी। रामबेटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने फीता काटकर शुभारंभ किया, जिससे बच्चों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।
स्कूल की डायरेक्टर शालिनी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अध्यापिकाओं ने नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के मस्तक पर तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया। अध्यापिका अक्षिता शाक्य ने बताया कि विद्यालय में ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत शिक्षा की सुविधा उपलब्ध है साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए खेलकूद, झूले और बैठने की ठंडी और आरामदायक व्यवस्था की गई है। सत्र के पहले दिन बच्चों की झिझक दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। अवकाश के दौरान विद्यालय में बच्चों ने झूला झूल कर और खेलकूद में भाग लेकर खूब आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर शालिनी कुलश्रेष्ठ एवं समस्त विद्यालय स्टाफ की अध्यापिकाएं कीर्ति,अक्षिता शाक्य ,पूनम तोमर,शालू,विनोद,गुलशन, रश्मि कुलश्रेष्ठ, दीक्षा,शिवांगी, सुनील कुमार, डॉ विवेक राठौर आदि कई लोग मौजूद रहे। सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया।
Post Comment