ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा तहसील क्षेत्र में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बुधवार को तिर्वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्साधिकारी डॉ. राजन शर्मा ने उप स्वास्थ्य केंद्र भुन्ना, जैनपुर और ठठिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि मौसम बदलने के साथ संक्रामक रोगों में तेजी आ रही है। मरीज बुखार और डायरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक मरीज को समय पर दवाओं का लाभ मिलना चाहिए।
डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि बुखार के मरीजों की तत्काल जांच और उपचार किया जाए। जिन गांवों में बुखार के मरीज अधिक मिल रहे हैं, वहां विशेष मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाए और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।