ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मोहल्ला गांधीनगर निवासी सबीना नागर पत्नी विनोद ने 26 अगस्त को थाना गुरसहायगंज में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उन्हें प्रलोभन देकर, दैवीय अप्रसाद का भय दिखाकर और दुर्व्यपदेशन कर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की कोशिश की। मना करने पर उनके साथ अभद्रता और धमकी भी दी गई।
गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने मामले में धर्मेन्द्र पुत्र रामदास जाटव निवासी मिश्रपुर, थाना सौरिख, गौवडा प्रसाद पुत्र रामचन्द्र राव (निवासी आन्ध्र प्रदेश), ममता देवी पत्नी मलिखान (निवासी इस्माइलपुर, गुरसहायगंज), मंजू पत्नी संजय कुमार (निवासी गोपालपुर, गोरखपुर) समेत चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल बबलू कुमार, कांस्टेबल रत्नेश उत्तम व महिला कांस्टेबल विजय शर्मा चेकिंग के दौरान तेराजाकेट अंडरपास से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे अनुसूचित जाति के लोगों को लालच, पैसे और भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। न मानने पर उन्हें डराया-धमकाया जाता है। 26 अगस्त को इस्माइलपुर गांव में सबीना नाम की महिला से भी धर्म परिवर्तन का प्रयास किया गया था, लेकिन उसके इनकार करने पर विवाद हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो धार्मिक ग्रंथ और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *