ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जय बालाजी सेवा समिति, इंदिरा आवास कॉलोनी फर्रुखाबाद रोड छिबरामऊ के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वां श्री गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ आरंभ हुआ। बुधवार को कलश यात्रा, बैंड-बाजे एवं हवन पूजन के साथ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की भव्य स्थापना की गई।
कलश यात्रा का शुभारंभ ताजपुर रोड स्थित काली मठिया से हुआ, जो फर्रुखाबाद चौराहे से होते हुए गणेश चौक इंदिरा आवास कॉलोनी पहुंची। इस दौरान बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।
गणेश पंडाल में समिति अध्यक्ष सर्वेश कुमार तिवारी ने विधिविधान से हवन पूजन कराया। मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की स्थापना की गई। इसके उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ। पूरा पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में प्रशांत त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, हिरदेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, राजू गुप्ता, मनु गुप्ता, यश तिवारी, स्पर्श तिवारी, आशु शाक्य, अनामिका अग्रवाल, अनामिका तिवारी, यशिका तिवारी, रजनी सक्सेना, प्रीति सक्सेना, रुचि ठाकुर, मीना मिश्रा, हरिओम मिश्रा, अमिता चौहान, अनुपम शर्मा, प्रिया, अनु बाबा जी, सविता, मीरा चौहान, बबलू, शीतला गुप्ता, अभय गुप्ता, शीला गुप्ता, प्रवेश दीक्षित, रीना गुप्ता, ज्योति, गीता कश्यप, शिवानी अरोड़ा, आद्रिका अरोड़ा सहित अन्य भक्तों का विशेष योगदान रहा।