ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर में जगह-जगह भव्य सजावट और आरती के साथ गणेश उत्सव का माहौल देखने को मिला।
नगर में गणेश पांडालों में विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। इस बार नगर के फूलमती मंदिर, गंगादरवाजा पटवनगली, मोहल्ला चिलाका, पृथ्वीदरवाजा, कूचा मोहल्ला, बगिया मोहल्ला रस्तोगी, चिलौली समेत कुल 20 पांडालों में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना की गई। फूलमती मंदिर में पंडित प्रमोद मिश्रा ने विधि-विधान से गणेश प्रतिमा को विराजमान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार ने आरती उतारी और पूजा अर्चना की। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष उज्जवल गुप्ता, चुनमुन वर्मा, राहुल अग्रवाल, अमन वर्मा, सौरभ शाक्य, विमल प्रजापति, हर्षित वर्मा, विवेक शर्मा, ऋषभ भारद्वाज, अंकुर भारद्वाज, पारस गुप्ता, लालू गुप्ता, आलोक शाक्य, अशोक शाक्य सहित कई भक्त मौजूद रहे।