ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
कोर्ट ने माफिया अनुपम दुबे को शमीम हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा देकर 1 लाख 3 हजार रुपयो का जुर्माना लगाया है। मालुम हो कि कोतवाली फतेहगढ़ के मौहल्ला कसरटटा निवासी माफिया अनुपम दुबे ने ढाई दशक पूर्व ठेकेदार शमीॅम की भरे बाजार गोली मारकर कर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय चिन्हित दुर्दांत माफिया अनुपम दुबे व अन्य साथी बालकिशन उर्फ शिशु को अन्ततः 30 बर्ष बाद प्रत्येक को आजीवन कारावास व प्रत्येक को 1 लाख 3 हजार रुपए के जुर्माने की सजा हुई है।