ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने बुधवार को सांसद मुकेश राजपूत गंगा के किनारे बसे गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव पचरौली, महादेवरपुर, दुन्दे नगला, महमदीपुर और तराई क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। सांसद ने बाढ़ के पानी से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री वितरित की और कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार से प्राप्त राहत एवं सहायता सामग्री तुरंत ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, सत्यवीर सिंह राजपूत सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *